logo

सोहरापुर गाँव में अखंड भजन कीर्तन का हुआ आयोजन

सोहरापुर गांव में अखंड भजन कीर्तन का हुआ आयोजन।
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा)। हिलसा प्रखंड क्षेत्र मिर्जापुर पंचायत के सोहरापुर गांव के देवी स्थान मंदिर के प्रांगण में 48 घंटा के लिए अखंड भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था। जो रविवार को 12 बजे से अखंड भजन हरे राम हरे कृष्णा के नारे से पूरे गांव हुआ भक्ति मय हो गया। वहीं मंगलवार को 12 बजे अखंड भजन कीर्तन का कार्यक्रम समापन हो जाएगा। जिसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि समस्त गांव के लोगों के सहयोग से देवी मंदिर के प्रांगण में गांव में सुख शांति समृद्धि को लेकर अखंड भजन कीर्तन का आयोजन कराया गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए मिर्जापुर पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान विधिवत पूजा अर्चना कर पंचायत वासियों के सुख समृद्धि के लिए कामना किए। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से न सिर्फ लोगो के बीच आस्था बढ़ता है बल्कि आपसी समरसता भी कायम रहता है।महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार, पप्पू शर्मा, छोटू कुमार, प्रियरंजन कुमार, राजा कुमार ,मधुसूदन प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद ,पारस मिस्त्री, कमलदेव राम ,संजय रविदास, रामजतन रविदास ,चंद्रमणि प्रसाद समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

4
557 views